Friday , October 4 2024

शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत

मुंबई : शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआता हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 113.17 अंक घटकर 57,512.74 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 36.25 अंक टूटकर 17,087.35 अंक पर खुला।

इस दौरान शेयर बाजार में मिडकैप में गिरावट और स्मॉलकैप में बढ़त देखी गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 17.46 अंक गिरकर 24,904.48 और स्मॉलकैप सूचकांक 19.58 अंकों की वृद्धि के साथ 28,670.58 अंक पर खुला।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 478.59 अंक बढ़कर 57625.91 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 140.05 अंक उठकर 17123.60 अंक पर रहा था।