Wednesday , September 18 2024

हल्द्वानी प्राधिकरण दफ्तर में बनेगी हेल्प डेस्क, जनता को देगी नक्शे की जानकारी

अब नक्शा बनाने आने वालों को जानकारी के लिए यहां-वहां नहीं भटकना होगा। नगर विकास प्राधिकरण दफ्तर में एक हेल्प डेस्क बनाने की योजना है। यह डेस्क जनता को नक्शा बनाने के लिए सभी औपचारिकताओं की जानकारी देगी।

प्राधिकरण के अंतर्गत हल्द्वानी के 60 वार्डों और गौलापार के छह गांव आते हैं। इधर, हल्द्वानी का लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन-ब-दिन नए-नए आवासीय व व्यवसायिक निर्माण हो रहे हैं। ऐसे में  प्राधिकरण की ओर से नक्शा स्वीकृत कराना अनिवार्य है। अब नक्शा स्वीकृत कराने के लिए जनता प्राधिकरण कार्यालय पहुंचती है तो जेई, स्टाफ के मीटिंग में होने या फील्ड में होने पर समुचित जानकारी नहीं मिल पाती है। ऐसे में जनता को बेवजह प्राधिकरण के चक्कर काटने पड़ते हैं हालांकि नक्शा स्वीकृत कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। फिर भी लोग परेशान होते हैं।

इसी को देखते हुए प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने हेल्प डेस्क बनाने की योजना बनाई है। यह डेस्क प्राधिकरण दफ्तर में आने वाले लोगों की जिज्ञासाओं को शांत करेगी और नक्शे संबंधी विस्तार से जानकारी देगी। ताकि जनता समय से नक्शा आवेदन करें और शहर का सुनियोजित विकास संभव हो।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि प्राधिकरण दफ्तर में आने वाले लोगों को मौजूद स्टाफ, जेई पूरी जानकारी देता है। फिर भी लोगों की सहूलियत को देखते हुए हेल्प डेस्क बनाने की योजना है, जल्द ही स्टाफ पूरा होने पर डेस्क बना दी जाएगी।