Wednesday , September 18 2024

यूपी में टीवी विस्फोट से लड़के की मौत, 500 मी. धमाका सुनकर दीवार टूट गई, मां-बेटा भागे

गाजियाबाद : मंगलवार को एक टीवी में विस्फोट हो गया, जिसमें एक युवा ओमेंद्र की मौत हो गई। उसके दोस्त और मां घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि एक दीवार पूरी तरह टूट गई। कमरे की बाकी दीवारों में दरारें आ गई हैं। पड़ोसियों के मुताबिक, विस्फोट की आवाज करीब 500 मीटर दूर तक सुनी गई। टीवी में विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मामला गाजियाबाद के हर्ष विहार का है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को ओमेंद्र के दोस्त करण को कुत्ते ने काट लिया। ओमेंद्र उसे रेबीज टीकाकरण के लिए दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) अस्पताल ले गए। दोनों दोपहर 2.30 बजे करण के घर लौटे और पहली मंजिल पर टीवी देखने लगे। करण की मां ओमवती भी वहां मौजूद थीं। दोपहर करीब 3 बजे अचानक टीवी स्क्रीन में जोरदार धमाका हुआ।

हादसे के बाद सबसे पहले नीचे के कमरे में मौजूद करण का भाई सुमित और भाभी मोनिका मौके पर पहुंचीं। देखा तो करण, ओमवती और ओमेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। कमरे की दीवार टूटी हुई थी। सोफा, बेड और अन्य फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां ओमेंद्र की मौत हो गई, जबकि मां-बेटे का इलाज चल रहा है।

घटना के वक्त करण की भाभी मोनिका घर के नीचे के कमरे में थी। मोनिका ने कहा, ‘मैं, पति और बेटी ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में लेटे हुए थे. अचानक ऊपर वाले कमरे से जोरदार धमाका हुआ। मैं अपनी बेटी को लेकर भाग गया। मेरे पति यह चिल्लाते हुए ऊपर की ओर भागे कि माँ ऊपर है। मेरा छोटा भाई भी ऊपर था। उसके बाद पता नहीं क्या हुआ, क्या हुआ? हमारे छत के गर्डर सभी चले गए। दीवार हिल गई।