देहरादून।सीएम धामी ने मुख्य सेवक सदन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर ‘नंदा गौरा योजना’ के अंतर्गत 80 हज़ार लाभार्थी बालिकाओं को PFMS के माध्यम से ₹323.22 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश की प्रत्येक बालिका के भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु संकल्पित है। इस अवसर पर सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।