Wednesday , September 18 2024

शौक पूरे करने के लिए चुराते थे वाहन,दून पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वसीम अब्बासी

देहरादून पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,चोरी के 08 दुपहिया वाहनो के साथ 03 शातिर अभियुक्त सोमेश कुमार पुत्र लाल सिंह उम्र 18 वर्ष निवासीगण,परमवीर पुत्र प्रकाश उम्र 19 वर्ष,आयुष पुत्र इलमदास उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम बौन तहसील डुंडा थाना कोतवाली उत्तरकाशी को
गिरफ्तार करते हुए चोरी के 04 अभियोगो का अनावरण किया है।

अभियुक्त अपने शौक को पूरा करने के लिए देते थे चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तो के विरुद्ध की जायेगी गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही।घटनाओ का अनावरण करने पर पुलिस टीम को SSP देहरादून ने की 5000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा।