सीएम धामी ने अंकिता के गुनहगार पुलकित आर्य के भाई व पिता को किया BJP से निष्काषित

वसीम अब्बासी

देहरादून।अंकिता हत्याकांड प्रकरण में सीएम धामी ने बड़ा फैंसला लिया है,सीएम के फैंसले ने यह साबित कर दिया है कि गुनहगार कोई भी हो उसके साथ समान व्यवहार किया जाएगा।अंकिता के गुनहगार पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद से हटाते हुए अंकित आर्य एवं उसके पिता विनोद आर्य को बीजेपी से निष्काषित करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।वहीं सीएम ने अंकिता प्रकरण में एक बार भी दो टूक कहा कि बेटी के हत्यारों को किसी क़ीमत पर बख्शा नही जाएगा।

सीएम धामी ने अपने फेसबुक पेज़ पर जानकारी देते हुए बताया कि अंकिता हत्याकांड मामले में हमने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।साथ ही अंकित आर्य एवं उनके पिता विनोद आर्य को भाजपा से भी निष्कासित कर दिया गया है।