नैनीताल।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गोला नदी से हो रहे कटान पर चिंता ज़ाहिर करते हुऐ कहा है कि लगातार हो रही तेज़ बारिश से गोला नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे जनपद नैनीताल के बिंदुखत्ता क्षेत्र में भूमि कटाव हो रहा है और वहां रह रहे लोगों के घरों पर खतरा बना हुआ है, जिस कारण लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है।विगत एक वर्ष पहले भी 4 मकान गोला नदी की भेट चढ़ चुके हैं। मुझे सूचना मिली है कि अभी तक वहां प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। जिला प्रशासन को उपरोक्त के संबंध में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और जिनके घरों पर खतरा बना हुआ है उन्हें वहां से दूसरे स्थान पर सिफ्ट करवाया जाए।