Friday , September 20 2024

यात्रियों से भरी बस में लगी आग,देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस व फायर सर्विस ने बचाई लोगो की जान

देहरादून पुलिस बनी मददगार गुजरात उत्तराखंड पहुँचे यात्रियों से भरी चलती बस में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग पर पुलिस और फायर सर्विस द्वारा मुस्तेदी दिखाते हुए समय पर पाया आग पर क़ाबू पा लिया गया,ग़नीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।

बस में सवार कुल 28 लोगों 21यात्री गुजरात के 02 टूर गाइड 04 कुकिंग स्टाफ 01 बस चालक थे सवार नई बस में सभी यात्रियों को सकुशल किया गया रवाना।

रेस्क्यू करने वाली टीम में अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर, का0धर्मेंद्र, का0अंदीप,फायर चालक आकाश,फायर मेन अनिल सिंह,PRD गुलाब सिंह मौजूद रहे।