अज़हर मलिक
हरिद्वार पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है जहां एक तरफ बड़ी पार्टियां नामों की घोषणा नहीं कर पाई है तो वहीं बसपा ने 27 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बहुजन समाज पार्टी ने जिला पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें 44 सीटों में से 27 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह द्वारा जारी सूची में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा समेत कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है।जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह का कहना है कि शेष बचे प्रत्याशियों के नाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे। बता दें कि भाजपा और कांग्रेस की ओर से भी देर शाम तक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है।