रिश्ता टूटने से बौखलाए मंगेतर ने कर डाली माँ-बेटी की निर्मम हत्या

दिनदहाड़े काशीपुर को सनसनी मचाने वाले , खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाला मां बेटी को मौत के घाट उतारने वाले की फोटो वायरल, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से लड़का और लड़की का रिश्ता हुआ था और नजदीक ही शादी आने वाली थी लेकिन एंड मौके पर लड़की की मां शादी के लिए मुकर गई और अपनी लड़की की शादी कहीं और कराने का मन बना लिया जिससे नाराज युवक ने हत्या का खेल,खेला, जब बेटी अपना काम निपटा कर घर आ रही थी तो रास्ते में सरफिरे युवक ने लड़की पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उस को मौत के घाट उतार दिया और घर में मां को अकेले होने की खबर पता लगने के बाद घर में घुसकर लड़की की मां को भी मौत के घाट उतार दिया।