Friday , April 19 2024

हरिद्वार मे धर्मशाला को लेकर प्रजापति समाज द्वारा किया गया महासभा का आयोजन

हरिद्वार।मेरठ से पधारे मुख्य अतिथि दारा सिंह प्रजापति ने कहा हरिद्वार रुड़की निवासी दो नेताओं के बीच चली आ रही राजनीति बन रही प्रजापति धर्मशाला को लेकर अखाड़ा दोनों नेताओं का करो घेराव समस्या का हो जाएगा समाधान दारा सिंह प्रजापति ने शोभाराम प्रजापति पर निशाना साधते हुए कहा शोभाराम प्रजापति भाजपा सरकार में मंत्री हैं आज उनके क्षेत्र में कई राज्यों के प्रजापति समाज के लोग यहां उपस्थित है लेकिन वह नदारद हैं वही पूर्व मंत्री विनोद आर्य प्रजापति को आड़े हाथ लेते हुए कहा दोनों मंत्रियों का करो घेराव समस्या का हो जाएगा समाधान इन दोनों के आपसी मतभेद ने प्रजापति धर्मशाला को मजाक बना कर रख दिया अब दोनों मंत्रियों से लिया जाएगा हिसाब किताब यदि समस्या का नहीं हुआ समाधान तो दोनों मंत्रियों का करेंगे घेराव वही बिजनौर से सभा में पहुंचे धर्मेंद्र प्रजापति ने भी अपने विचार रखे।


प्रजापति समाज के वरिष्ठ समाज सेवियो की धर्मशाला कुम्हार घडा कनखल हरिद्वार उत्तराखण्ड में प्रजापति उत्थान उत्पीड़न आदि विषयो को लेकर हुए मिटिंग की अध्यक्षता राजेश प्रजापति काशीपुर वालों ने की और अतिथिगण विनोद कुमार आर्य प्रजापति पूर्व मंत्री, रमेश प्रजापति पू्र्व मंत्री, दारा सिंह प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी , अशोक कुमार प्रजापति सिरसा पूर्व चैयरमेन हरियाणा , भूपेंद्र प्रजापति हिसार पूर्व चेयरमैन माटी कला बोर्ड हरियाणा, राजाराम प्रजापति अध्यक्ष दक्ष प्रजापति ट्रस्ट, श्योनाथ सिंह प्रजापति पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष , फौजी श्याम पाल प्रजापति , जगमोहन प्रजापति एडवोकेट , सीताराम प्रजापति , सतीश प्रजापति आर्य , विनोद कुमार प्रजापति, प्रमोद कुमार प्रजापति जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रजापति महासभा , रमेश प्रजापति, बाबूराम प्रजापति राजेश प्रजापति पत्रकार, मोदीलाल प्रजापति प्रधान जी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये प्रजापति समाज को 27 प्रतिशत का आरक्षण प्रयाप्त नहीं मिल रहा है और भारत सरकार द्वारा सविधान में शिल्पकार अनुसूचित जाति आरक्षण पूरे उत्तराखंड राज्य में लाभ देने का आदेश है किन्तु कुछ ही जिलो में ही मिल रहा खा हैं वह पूरे उत्तराखंड में लागू करने की सरकार से मांग की उत्तराखण्ड सरकार माटी कला बोर्ड का गठन कर प्रजापति समाज के बरिष्ठ समाजसेवी को अध्यक्ष अति शीघ्र बनाया जाय और बच्चों की शिक्षा और रोजगार के उत्थान के लिए सरकार सनातक, mbbs, it, iit अनुसूचित जाति की तरह फीस माफ हो और प्रजापति समाजके समाजसेवियों द्वारा 1927 में निर्मित कुम्हारान धर्मशाला ज्वालापुर का भव्य निर्माण व उत्थान कराने कराने उसमें बच्चों जो शिक्षा के छात्रावास निर्माण पर विचार किया हैं सभी से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया इस मीटिंग में सभासद राजीव प्रजापति , अरविंद प्रजापति , रविन्द्र प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, पंकज रसानिया प्रजापति, राजकुमार प्रजापति पत्रकार, बिजनौर से दिनेश कुमार प्रजापति पत्रकार सुनील प्रजापति , सुमित प्रजापति, वेदपाल प्रजापति, सुनील प्रजापति, अनिल प्रजापति, नीटू प्रजापति ओमप्रकाश प्रजापति , भूले राम प्रजापति,ओमकार प्रजापति, श्याम प्रजापति, एडवोकेट रामनिवास प्रजापति आदि सैंकड़ों प्रजापति हरियाणा दिल्ली , मुजफ्फरनगर मेरठ, बिजनौर, काशीपुर ,अमरोहा, सहारनपुर, शामली, बागपत आदि जिलो से पहुचे और समाज उत्थान कराने कर जोर दिया।सभा का संचालन सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट ने किया अध्यक्षता फौजी श्याम पाल ने की।

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति जनपद हरिद्वार