रिपोर्टर : अज़हर मलिक
बाजपुर।केलाखेड़ा के मंसूर नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई,वहीं विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि केलाखेड़ा के मंसूर नगर निवासी अंजुम की संदिग्ध परिस्थिति के चलते घर में मौत हो गई। घटना की सूचना पर ग्रामीण व आसपास के लोग एकत्र हो गए, वही लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह 6 वर्ष पूर्व किया था जिसके बाद से ससुरालियों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था इस दौरान उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है वही सीओ वंदना वर्मा में बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।