Saturday , April 20 2024

नाबालिगों के हाथ मे दिया वाहन तो माँ-बाप पर कार्यवाही करेगा परिवहन विभाग

रिपोर्टर :- अजहर मलिक

काशीपुर।भारत में रोड पर सुरक्षित ड्राइव करने के लिए कुछ यातायात नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करने रोड पर सावधानी रखी जा सकती है लेकिन लोग इन नियमों का जमकर उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं सड़कों पर नाबालिक बाइक मंडराते हुए सरेआम दिखाई दे जाएंगे उन्हीं पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने अब एक्टिव दिखाई दे रहा है।

काशीपुर की सड़कों पर नाबालिक बच्चे बाइक दौडाते हुए दिखाई दे जाएंगे जूनियर प्राइमरी से लेकर इंटर तक के स्कूलों हो या कोई कोचिंग सेंटर जाने के अपनी जान जोखिम में डालकर यातायात नियमों की धज्जियां अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सफर तय करते हैं, स्कूल कोचिंग सेंटर के बाहर नाबालिक बच्चे की बाइकों का ताता लगा हुआ सरेआम देखा जा सकता है लेकिन इस और ना तो शिक्षा विभाग ध्यान देता है ना ही स्कूल प्रबंधक।

अपनी जिम्मेदारियों को नजर अंदाज करने और बच्चों की जीत को पूरी करने के लिए मां बाप भी बच्चों के हाथ में मौत की चाबी थमा देते हैं और आए दिन सड़कों पर नाबालिक बच्चों के एक्सीडेंट की सूचनाएं मिलती है .. लेकिन अब लापरवाही बरतने वाले मां-बप सतर्क हो जाएं क्योंकि परिवहन विभाग सड़कों पर दौड़ती नाबालिगों के वाहनों को हरगिज़ माफ़ करने के मूड में नहीं है।परिवहन एक्ट के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए लापरवाह मां बाप के ऊपर कानूनी कार्यवाही की तैयारी में लग चुका है. अगर सड़कों पर अब नाबालिक कोई भी बच्चा बाइक चलाता हुआ पकड़ा गया तो जुर्माने के साथ साथ वाहन स्वामी या अभिभावक ऊपर कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की योजना तक बना डाली है।

बरहाल परिवहन विभाग तो नाबालिगों को बाइक चलाने से रोकने के लिए प्रयास में जुट गया है लेकिन सड़कों पर दौड़ रही नाबालिगों की बाइक रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ परिवहन विभाग की ही नहीं उन मां बाप की भी है जिनके बच्चे घर से चाबियां उठाकर बाइक लेकर सड़कों पर निकल जाते हैं और उन स्कूल संचालकों की भी है जिनके स्कूलों के बाहर नाबालिग को बच्चों की वाइको का ताता लगा हुआ होता है।