Friday , September 20 2024

मौसम विभाग ने 8 ज़िलो में जारी किया एलर्ट,रहे सावधान

वसीम अब्बासी

देहरादून।भारी बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन से आफत का दौर जारी है और इस बीच मौसम विभाग ने 8 ज़िलों में आज 29 जुलाई को तेज़ बरसात होने का अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में आज सुबह 9 बजे के बाद से ही बारिश शुरू होने के आसार बताए गए हैं. इस अलर्ट के बीच पहाड़ों से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. कहीं पहाड़ टूटकर सड़क पर गिरने से लोग बचते हुए नज़र आए, तो कहीं मलबा गिरने से गौशाला के पशु मारे गए. इधर, राज्य भर में नेशनल हाईवे समेत 193 सड़कें और रास्ते ठप पड़े हैं, जिनमें से गंगोत्री हाईवे तो 30 घंटे से ज़्यादा समय से बाधित है, जिससे यात्री संकट में हैं.

पहले बारिश के अलर्ट की बात करें तो मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ ज़िलों में तेज बारिश का दौर अगले कुछ ही घंटों में शुरू हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने एडवाइज़री जारी करते हुए यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. चमोली ज़िले में एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं, हालांकि यहां गुरुवार से कहीं कहीं हल्की बारिश ही हुई है. लेकिन इससे पहले दो दिन की बारिश से 1 दर्जन से ज़्यादा मोटर मार्ग ठप हैं और बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को कई घंटों बाद सुचारू किया जा सका है.

कर्णप्रयाग के पास टूटकर गिरा पहाड़
चमोली ज़िले में अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे पहले गुरुवार को कर्णप्रयाग के पास कुमाऊं को जोड़ने वाली सड़क पर पहाड़ टूटने की दिल दहलाती तस्वीरें आईं. भारी बोल्डर गिरने से सड़क तो ठप हो ही गई, वीडियो बना रहे लोग भी भागते हुए दिखे. भारी बारिश के चलते जगह-जगह पहाड़ों के टूटने की खबरें बनी हुई हैं और सड़कें दरक रही हैं या यातायात लगातार बाधित है.