अज़हर मलिक
देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जिला अभिलेखागारों एवं राजस्व पुलिस व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण व आधुनिकीकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान तहसीलदारों को भी स्थाई निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने के अधिकार को लेकर भी चर्चा हुई।
स्वामित्व अभिलेख के शत-प्रतिशत वितरण के लिए कैम्प लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी महीने में चार बार दूरस्थ क्षेत्रों में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन कर स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। स्वैच्छिक चकबंदी के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही राजस्व परिषद, कलेक्ट्रेट व कमिश्नर कार्यालय को ई-ऑफिस से जोड़ा जाएगा।