ऋषिकेश (देशराज)। बलिया के उत्तर प्रदेश से कावड़ियों से भरी एक बस के ब्रेक फेल होने से बस पोल से टकरा गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है जबकि 34 से ज्यादा घायल बताए गए हैं। गंभीर रूप से घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बृहस्पतिवार की शाम लगभग 5:00 बजे बलिया उत्तर प्रदेश के कावड़ियों की भरी बस के अचानक से ब्रेक फेल हो गए। बस के अचानक से ब्रेक फेल होने से बस में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। बस काफी दूर तक गिरते हुए एक पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है जबकि 34 से ज्यादा घायल हो गए और गंभीर घायलों को 108 की मदद से ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है जिनका वहां पर उपचार किया जा रहा है। हादसा मुनिकीरेती खारा स्रोत के पास हुआ है। मृतक महिला का नाम इंदु देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी भरत निवासी मजुआ बलिया उत्तर प्रदेश बताया गया है।