रिपोर्टर : अज़हर मलिक
बाजपुर में एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने बाल श्रम पर रोक लगाने को लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारियो और व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने बाल मजदूरी पर रोक लगाने के अधिकारियो को निर्देश दिए और व्यापारियों से बाल मजदूरी न कराने की बात कही। बता दें कि बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बाल मजदूरी पर रोक लगाए जाने को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में श्रम परिवर्तन अधिकारी, तहसीलदार, एनजीओ, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम राकेश तिवारी ने अधिकारियों से बाल श्रम पर रोक लगाए जाने के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए और व्यापारियों से बाल श्रम ना कराने की अपील की, वही श्रम परिवर्तन अधिकारी एच आर आर्य ने कहा कि बाल श्रम एक अभिशाप है। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए उस उम्र में वह मजदूरी कर अपने भविष्य को अंधकार में डालने का काम करते हैं। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बाल मजदूरी ना कराने की अपील की, वही एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि बाल मजदूरी पर रोक लगाने के लिए अपील की गई है। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद भी व्यापारियों द्वारा बाल मजदूरी कराई गई तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।