Thursday , December 7 2023

भाभी जी घर पर हैं फेम एक्टर दीपेश भान (मलखान) का निधन

नई दिल्ली।टीवी इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है.इंडस्ट्री के लिए एक दुखभरी खबर है. भाभी जी घर पर हैं फेम एक्टर दीपेश भान (मलखान) का निधन हो गया है. दीपेश शो में मलखान सिंह के किरदार में नजर आते थे और अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. अचानक से उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई चौंक गया है. दीपेश के निधन के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन वह शनिवार की सुबह क्रिकेट खेल रहे थे और अचानक से गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दीपेश की को-स्टार चारुल मलिक उनके निधन की खबर से बेहद दुखी हैं. दीपेश के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए चारुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है. मुझे सुबह इसके बारे में पता चला. मैं उनसे कल मिली थी और वह एकदम ठीक थे. हमने साथ में कुछ वीडियो भी बनाए थे. मैं उन्हें बीते 8 सालों से जानती हूं और सेट पर उनके सबसे क्लोज थी. हम साथ में खाना खाते थे.वह मुझे सीन्स में गाइड भी करते थे.