देहरादून (देशराज)। ऋषिकेश एम्स में एनेस्थीसिया विभाग द्वारा नेशनल एनेस्थीसिया और ऑपरेशन थियेटर डे मनाया गया। इसमें संस्थान के सभी विभागों के कर्मचारियों, छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। एम्स ऋषिकेश में नेशनल एनेस्थीसिया और ऑपरेशन थियेटर डे के उपलक्ष्य में कोविड की महामारी के बाद एनेस्थीसिया और ओटी टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनेस्थीसिया विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों डॉ. वाईएस पयाल, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. भावना, डॉ. अजय कुमार, डॉ. डीके त्रिपाठी, डॉ. मृदुल धर, डॉ. दीपक सिंघल और डॉ. अजीत कुुमार ने विशेषरूप से हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ. वाईएस पयाल ने कोरोना महामारी में ओटी और एनेस्थीसिया टेक्नीशियन की ओर से दिए गए विशेष योगदान की चर्चा की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कोविड के दौरान ओटी खतरों का जिक्र करते हुए छात्रों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सकों और तकनीशियनों को कोविड योद्धा दर्शाते हुए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें क्वीज कंप्टीशन, एक्सटेंपोर, पीपीटी प्रेजेंटेशन, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं प्रमुखरूप से शामिल थी। छात्रों द्वारा कोरोना काल के हालातों पर आधारित पोस्टर और पीपीटी प्रेजेंटेशन को सभी ने बहुत सराहा। क्वीज प्रतियोगिता में विभाग से जुड़े एक कर्मचारी व एक छात्र की एक-एक टीम बनाई और बड़े उत्साह से हर राउंड को खेला। एक्सटेंपोर कंप्टीशन में भी छात्रों के समक्ष भिन्न भिन्न चुनौतिपूर्ण सवाल रखे गए, जिनका उन्होंने बड़े सूझबूझ से उत्तर दिया।प्रियांशु और कल्याण के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को एनेस्थीसिया विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. मृदुल धर, डॉ. भावना और डॉ. दीपक सिंघल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टिफिकेट और कप वितरित कर सम्मानित किया।