Thursday , October 5 2023

बाघों के आतंक के चलते कॉर्बेट रिजर्व के अधिकारियों ने की अपील,चलती बाइक से युवक को उठा ले गया था बाघ

वसीम अब्बासी

नैनीताल।जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने रामनगर से धनगढ़ी,मोहान, मरचूला,रानीखेत,अल्मोड़ा आदि स्थानों पर बाइक से जाने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि रास्ते मे कहीं भी बाइक रोक कर खड़े न हों क्योकि क्षेत्र में आदमखोर बाघ का आतंक बना हुआ है जो किसी भी वक्त जानलेवा हमला कर सकता है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0274e1sbGzJX8peiMbThGbikU8a5QzK8SZqqeRsgAQhxeCF5yBAjtTRMmr7VbMdU8Hl&id=100010711308181

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रामनगर क्षेत्र में आदमखोर बाघ का आतंक फैला है।पूर्व में भी अल्मोड़ा से लौट रहे ज़िला अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी बाइक सवार युवक को बाघ हमला करके के जंगल मे उठा कर ले गया था।इस घटना के बाद लोगो मे दहशत का माहौल है।इसी के चलते कॉर्बेट प्रशासन ने लोगो से अपील जारी की है।

निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व