Thursday , November 30 2023

उत्तराखंड में निर्माणाधीन पुल टूटा,लगभग आधा दर्जन मजदूर सेटरिंग में दबे होने की आशंका

देशराज

देहरादून।ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के समीप बन रहा निर्माणाधीन पुल अचानक टूट गया। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर जख्मी हो गए है।घायल हुए 6 मजदूरों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी 4 से 5 मजदूर सैटरिंग के नीचे दबे हुए हैं। पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम सैटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने में लगातार जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक़ रुद्रप्रयाग में बुधवार सुबह ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिरने से कई मजदूर घायल हो गए। जबकि कुछ मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मजदूरों को निकालने में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है। नदी नाले भी काफी उफान पर है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ समेत राज्य के करीब नौ जिले में अगले 24 घंटे के अंदर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है।