Saturday , October 5 2024

सीएम धामी ने किया श्रावणी मेले का विधिवत शुभारंभ

देशराज

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर (अल्मोड़ा) में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग ₹12.35 करोड़ लागत की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला आस्था, लोक संस्कृति के संवर्धन के साथ ही व्यापारिक दृष्टि से स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा देने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिँह रावत,विधायक मोहन सिंह मेहरा,सुरेश गढ़िया समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।