Wednesday , September 18 2024

सीएम धामी ने किया “ज्योति छात्रवृत्ति” एवं खेलों को बढ़ावा देने हेतु “विजय छात्रवृत्ति” का शुभारम्भ

देशराज

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज, देहरादून में सेंटर फॉर कल्चर एंड आर्ट, सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए “ज्योति छात्रवृत्ति” एवं खेलों को बढ़ावा देने हेतु “विजय छात्रवृत्ति” का शुभारम्भ किया।

UPES द्वारा मेधावी विद्यार्थियों एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए छात्रवृति की शुरूआत करना अत्यंत सराहनीय कदम है। इस अवसर पर मेरे साथ माननीय विधायक सहदेव सिँह पुंडीर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।