Wednesday , September 18 2024

ढेला नदी में गिरी कार,9 पर्यटकों की मौत

उत्तराखंड के रामनगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां उफनाई ढेला नदी में कार गिरने से 9 पर्यटकों की मौत हो गई है। सभी के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। मरने वाले सभी लोग पंजाब के रहने वाले हैं।

कुमाउं रेंज के डीआईजी आनंद भारन ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 9 पर्यटकों की मौत हो गई तो 1 लड़की को जीवित बचा लिया गया है। 5 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद ढेला नदी का पानी पुल तक चढ़ गया था और इस दौरान वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने जोखिम लेकर पुल पार करने की कोशिश की। लेकिन बीच में जाने के बाद कार नदी की तेज धार के साथ बह गई।