Wednesday , September 18 2024

उधमसिंह नगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ दबोचा तस्कर

अवैध शराब के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए घर में छुपा कर रखी गयी भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ एसओजी ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की एस०ओ०जी व ए०डी०टी०एफ० टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में एस० ओ०जी०/ ए०डी०टी०एफ० की टीम द्वारा जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी नि0 रामेश्वरपुर लालपुर के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 110 पाउच लगभग 55 ली० अवैध कच्ची शराब व 01 अदद मो0सा0 तथा उक्त के घर से अलग- अलग गेलनों, ट्यूबों, पाउचों में 1055 ली० कुल 1110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल –

  1. गोदाम के अन्दर से 18 गैलन, 02 रबड़ की काली रंग की ट्यूब में 1055 लीटर व एक प्लास्टिक के कट्टे में 110 पाउच (55 ली0) कुल 1110 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
  2. एक मोटर साइकिल संख्या UK06H 1333 हीरो सूपर स्प्लैण्डर बरामद की है।