Friday , October 4 2024

कांग्रेस को उत्तराखंड में एक और झटका,प्रदेश महासचिव रहे रंजीत सिंह गिल राष्ट्रीय लोक दल में हुए शामिल

आसिफ़ सैफ़ी

काशीपुर उत्तराखंड कांग्रेस में प्रदेश महासचिव रहे रंजीत सिंह गिल ने आज कैंप कार्यालय काशीपुर में राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया।चौधरी हर्षभान सिंह प्रमुख महासचिव राष्ट्रीय लोक दल उत्तराखंड ने दिलाई सदस्यता,रंजीत सिंह गिल को महासचिव कुमाऊं मंडल राष्ट्रीय लोक दल के पद पर नियुक्त किया गया।इस मौके पर चौधरी हर्ष भान सिंह उर्फ बॉबी,अशोक चौधरी,बाबू राम सैनी,प्रियांशु राजपूत,तरुण चौधरी,वरुण कुमार,मदन पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।