Saturday , October 5 2024

सीएम धामी ने किया “100 दिन विकास के समर्पण और प्रयास के” विकास पुस्तिका का विमोचन

वसीम अब्बासी

देहरादून।मुख्य सेवक सदन में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “100 दिन विकास के समर्पण और प्रयास के” विकास पुस्तिका का विमोचन किया।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार देवतुल्य जनता की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं पर निश्चित ही खरा उतरेगी। बीते 100 दिनों में कई ऐतिहासिक निर्णय एवं राज्य के विकास हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं। आने वाले समय में भी जनहित को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्य किए जाएंगे।

इस दौरान मेरे साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,डॉक्टर धन सिँह रावत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।