Friday , October 4 2024

सीएम धामी ने पुलिस को सौंपी 150 चीता मोबाइल बाइक

पुलिस लाईन, देहरादून में प्रशासनिक भवन,क्वाटर गार्द, बैरक का शिलान्यास एवं हीरो मोटोकॉर्प लि. द्वारा सीएसआर मद से उत्तराखंड पुलिस को प्रदान की गई 150 चीता मोबाइल बाइकों का फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी ने किया।सीएम ने कहा कि प्रशासनिक भवन और आवासों के निर्माण से पुलिसकर्मियों को और बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।


प्रदेश सरकार का यह मूल मंत्र है कि जिस योजना का शिलान्यास होगा उसका लोकार्पण भी किया जाएगा। इस अवसर पर सीएम के साथ धर्मपुर से विधायक विनोद चमौली समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।