Friday , March 29 2024

कैंटीन के पास से 14 फिट लंबे विशालकाय अजगर को किया रेस्क्यू

अज़हर मलिक

नैनीताल।रामनगर स्थित कोसी बैराज क्षेत्र में एक कैंटीन के पास विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।मौके पर अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई तो वहीं भीड़ के कारण कुछ देर के लिए इस मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया।कोसी बैराज पर कैंटीन संचालक अशोक गुप्ता की दुकान के समीप में स्थित एक पेड़ पर अजगर सांप चढ़ा हुआ था अचानक जब उनकी नजर पड़ी तो वह चौक गए और उन्होंने शोर मचाया तथा मौके पर भगदड़ मच गई और वहां से गुजर रहे लोगों को सचेत करते हुए घटना की जानकारी तुरंत सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को दी सूचना के बाद सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पेड़ पर लिपटे हुए इस अजगर सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करते हुए आसानी से पकड़ लिया मौके पर मौजूद भीड़ के अलावा भ्रमण पर आए कई पर्यटकों ने भी इस अजगर को अपने मोबाइल में कैद करते हुए सर्प विशेषज्ञ कश्यप द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की अजगर के रेस्क्यू करने के बाद लोगों ने जहा एक ओर राहत की सांस ली तो वहीं यातायात भी सुचारू रूप से शुरू हो पाया।वहीँ जानकारों की माने तो रेस्क्यू किए गए अजगर का वजन 40 किलो तथा लम्बाई 14 फिट थी।