वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की कई बाईक बरामद

रिपोर्टर : अज़हर मलिक

बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की 6 बाइक और अन्य सामान के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि बाजपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दोराहा के समीप चोरी की दो बाइकों के साथ चार युवक जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोराहा के समीप ग्राम महेशपुरा के पास चेकिंग के दौरान चार युवकों को चोरी की दो बाइकों के साथ पकड़ लिया। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर थाना आईटीआई के ग्राम देवीपुरा से चार अन्य चोरी की बाइक, एक इंजन, चार सलेनसर और एक बाइक की टंकी बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अंकित गोला, रोहतास, पवन और प्रियांशु बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि चारो आरोपी बाइक चोरी कर उसे टुकड़ों में करके बेच देते है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।