रिपोर्टर : अज़हर मलिक
बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बीते दिन सुल्तानपुर पट्टी में मारपीट के दौरान हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी में लकड़ी रखने को लेकर शुक्रवार को दो परिवारों में मारपीट शुरू हो गई थी, मारपीट की घटना में अंगन लाल की मौत हो गई थी जबकि मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए बलवीर सिंह और विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दोनों के पास से एक पाठक और गड्ढा खोदने के लिए प्रयोग किए जाने वाला बर्मा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जबकि नामजद दो अन्य आरोपियों पर जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।