अज़हर मलिक
काशीपुर।कहते हैं ना ख़ाकी पहनने वाले सब एक जैसे नहीं होते,वर्दी में भी इंसान होते हैं उनके अंदर भी इंसानियत होती है.. आपने और हमने पुलिस की गुंडागर्दी और बर्बरता के मामले तो खूब देखें और सुनें है लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रही है वह वीडियो काशीपुर के चीमा चौराहा की है जहां 1 सीपीयू का सिपाही सुन्दर लाल अपनी जान जोखिम में डालकर रिक्शा से गिरी बच्ची को उठाने के लिए दौड़ता है वीडियो ध्यान से देखिए किस तरीके से वह बस को हाथ देकर एकदम तेज़ी से दौड़ पड़ता है और बस रुकी या नहीं उस पर ध्यान न देकर बच्चे की जान बचाने का सिर पर जुनून में सिपाही ने अपनी जान तक दांव पर लगा दी, कल्पना करिए बस ड्राइवर का ध्यान कहीं और होता या फिर बस की स्पीड नही रुकती या बस के इमरजेंसी ब्रेक नहीं आते तो क्या होता।