Friday , December 13 2024

अपनी ही सरकार में पुलिस से संतुष्ट नही हैं पूर्व विधायक हरभजन सिँह चीमा

शमा सलमानी

काशीपुर।अपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।बता दें कि बीते गुरुवार की दोपहर काशीपुर के पंजाब नेशनल बैंक में बदमाशों ने लूट की थी।चीमा ने कहा बढ़ती आपराधिक घटनाएं पुलिस की नाकामयाबी का नतीजा हैं।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस को रखनी होगी पेनी नज़र तभी रुक सकती हैं घटनाएं।बीती दोपहर काशीपुर  पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट को लेकर आज पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां की जिस तरीके से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं उस पर पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरीके से नाकामयाब हो रही है । जिस तरीके से तीन लोगो ने बेखौफ होकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे डाला इसको पुलिस की विफलता ही कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटे उत्तराखंड के बॉर्डर को लांग कर अपराधी किस्म के लोग यहां आकर घटना को अंजाम देते हैं, और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है यह अपने आप में एक बड़ी बात है। उन्होंने साफ लफ्जों में कहां की पुलिस को इस घटना से सबक लेते हुए संगन चेकिंग अभियान तेज करना चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि जितनी तेजी से नशे का कारोबार व नशे के आदि लोग बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से चोरी, छिनैती,  लूट जैसी घटनाएं भी बढ़ रही हैं, जिस पर पुलिस को और तेजी से संज्ञान लेना होगा। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस को पैनी नजर रखनी होगी तभी जाकर अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा।