Thursday , December 12 2024

अस्पताल का निशुल्क शिविर बना गरीबों के लिए संजीवनी

अज़हर मलिक

काशीपुर।भले ही गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान योजना चलाई जा रही हो लेकिन आज भी देश के अंदर ऐसे बहुत से परिवार हैं जो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते, जिन मरीजों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड भी उपलब्ध नहीं हुआ है, ऐसे मरीज जो आर्थिक तंगी के कारण अपना उपचार नहीं करा पा रहे थे। ऐसे में संजीवनी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल और द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर सैकड़ों लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल द्वारा चल रहे निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। पहले आने वाले मरीजों को प्राथमिकता देने के अस्पताल प्रबंधन की घोषणा के बाद यहां आने वाले मरीजों का तांता लगा हुआ है। संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के प्रबंधन मुकेश चावला ने बताया कि इस शिविर में डॉ नेहा सिसौदिया, डॉ मौ शोयेब हुसैन तथा डॉ सौरभ मिश्रा ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देकर उन्हें लाभान्वित किया। शिविर में पहुंचे मरीजों को दवाइयां मुफ्त तथा लैब संबंधित जांच में 40 प्रतिशत की छूट के अलावा अन्य कई सुविधायें दी गईं।