Tuesday , November 12 2024

बदहाली देख सड़क पर ही धरने पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत

अज़हर मलिक

हल्द्वानी।राज्य में सड़कें खस्ताहाल है अधिकांश शहरों की अंदरूनी सड़कों पर पैच वर्क कर काम चलाया जा रहा। ऐसी ही एक बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री को सड़क पर ही धरने पर बैठना पड़ गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से होते हुए गुजर रहे थे। इसी बीच वो बरेली रोड पर पहुंचे।और बरेली रोड की खस्ता हालत को देखकर नाराज हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौके पर ही अपनी गाड़ी रुकवा दी और गाड़ी से उतर कर सड़क पर आ गए।

हरीश रावत अपने साथ बैठने के लिए मोढ़ा साथ लेकर चलते हैं। हरीश रावत ने गाड़ी से उतरकर सड़क पर एक गड्ढे के पास अपना मोढ़ा रखा और वहीं प्रतीकात्मक धरने पर बैठ गए। इस बीच हरीश रावत ने मांग की नेशनल हाईवे अथारिटी इस सड़क की मरम्मत करे और लोगों को राहत दे। हरीश रावत अपने वीडियो में बोलते नजर आ रहें हैं कि इस मार्ग पर पहले कुछ काम किया गया लेकिन बाद में उसे रोक दिया गया। साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में हरीश रावत ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी। हरीश रावत ने लालकुआं सीट से ही विधानसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि उनको करारी हार का मुंह देखना पड़ा।