Friday , October 4 2024

रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या

रिपोर्टर : अज़हर मालिक

बाजपुर में पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक युवक को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार डाला। युवक की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं घटना की सूचना पर आसपास के स्थानों के साथ भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया और आरोपी युवकों को पकड़ने की मांग की। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर में अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जहां लोगों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है। यही कारण है कि आए दिन लोग अपराधिक वारदातों को अंजाम देने का काम कर रहे हैं ताजा मामला बाजपुर के मुड़िया चौराहे का है। जहां पांच युवकों ने केलाखेड़ा के ग्राम रामनगर निवासी विशाल कंबोज को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। जिसके बाद दबंग युवक मौके से फरार हो गए वहीं आसपास के दुकानदारों ने घायल युवक को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया लेकिन जब तक युवक को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाता तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना से गुस्साए परिजनों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी समेत पांच टीमें गठित की गई है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।