रिपोर्ट- अज़हर मलिक
काशीपुर।जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर चकबंदी के पेशकार ने लाखों की ठगी का मामला सामने आया है, जहां कोर्ट के आदेशों पर पेशकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, जिले में पहले ही जमीनी रंजीशों के मामलों में जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है, वहीं अब चकबंदी के कर्मचारी की धोखाधड़ी का मामला सामने आने से विभाग की कार्यशैली सवालों में घिर गयी है, वहीं विभाग अभी पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठा है।
जमीनी पट्टों को फर्जी तरीके से नाम पर करने के एवज में लाखों की ठगी करने वाले पेशकार के खिलाफ कोर्ट के आदेशों के बाद धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है, पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि उससे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर पांच एकड जमीन नाम पर करने की बात कहीं गयी थी, लेकिन लम्बे समय से पेशकार पीड़ित को धोखा दे रहा था, जिसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर की गयी लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के माध्यम से पेशकार रुपेन्द्र के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसको लेकर जल्द ही पुलिस जांच रिपोर्ट कोर्ट को सोंपेगी।