रिपोर्टर :- अज़हर मलिक
बाजपुर में देर रात आई आंधी लोगों के लिए मुसीबत लेकर सामने आई है। जहां आंधी से कई घरों की झोपड़ियां उड़ गई, तो कहीं विशालकाय पेड़ तेज हवा से विद्युत तारों पर गिर गए। इतना ही नहीं झोपड़ी में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि सोमवार देर रात आई आंधी ने जमकर अपना कहर बरसाया है। जहां आंधी की चपेट में आकर बाजपुर के ग्राम बन्नाखेड़ा सानी में चरण सिंह की झोपड़ी अचानक गिर गई झोपड़ी में की चपेट में आकर चरण सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं राजस्व विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को 3800 रुपए की आर्थिक मदद और 5 पैकेट राशन किट उपलब्ध करवाई। वही आंधी की चपेट में आकर कई विशालकाय पेड़ विद्युत पोल पर गिर गए। जिससे भारी संख्या में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए विद्युत पोल के क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही बाजपुर के ग्राम बरहैनी में एक व्यक्ति के पोल्ट्री फार्म में रखे करीब 2000 मुर्गी के बच्चे आंधी की चपेट में आकर मर गए। इस दौरान एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में आंधी से हुए नुकसान का आकलन करवाया जा रहा है और लोगों को प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है।