देहरादून।जी हां जहां एक तरहा भाजपा सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही हैं वही कुछ मुस्लिम बहूमूल्य क्षेत्र ऐसे भी जहां कभी सरकार के किसी मंत्री या किसी विधायक ने मुस्लिम बहूमूल्य क्षेत्र मे जाकर लोगों की समस्या जाना जरूरी नही समझा सबका साथ सबका विकास का नारे देकर सत्ता मे आयी भाजपा सरकार मुस्लिमों को अनदेखा कर रही हैं।जनपद के मुस्लिम बहूमूल्य क्षेत्र विकास से कोसो दूर नजर आ रहे है ऐसा ही नजारा आजाद कालोनी के मुन्नी चौक पर देखने को मिला जहां काफी समय से टूटी हुई सड़क को ठीक कराने के लिये आम इन्सान से लेकर व्यापारी तक नगर निगम से गुहार लगा चुके थे लेकिन नगर निगम द्वारा भी कोई सुध नही ली गयी तब लोगों की समस्या को देखते हुए काग्रेंस नेता तौफीक खांन एंव युवा नेता तनवीर खांन ने सामने आकर अपने पैसे से आजाद कालोनी मुन्नी चौक पर टूटी हुई सड़क को रातो रात गढ्ढा मुक्त कराया वही काग्रेस नेता तौफीक एंव युवा नेता तनवीर खांन द्वारा कराये गये इस सराहनीय कार्य की चारो ओर प्रशंसा हो रही हैं वहीं क्षेत्र की जनता ने भी दोनों युवा नेता का बहुत बहुत आभार प्रकट किया।