रिपोर्टर : अज़हर मलिक
बाजपुर में किसानों ने यूरिया खाद के साथ यूरिया की स्प्रे जबरन किसानों को देने के विरोध में किसान सेवा सहकारी समिति केंद्र में मौजूद कर्मचारियों का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने जबरन दी जा रही यूरिया स्प्रे को वापस किया और जमकर हंगामा काटा। जिसके उपरांत किसानों ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से मुलाकात कर किसान सेवा सहकारी समिति द्वारा किसानों को परेशान करने की बात कही। बता दें कि बाजपुर के बेरिया रोड स्थित किसान सेवा सहकारी समिति केंद्र पर भारतीय किसान यूनियन के युवा ब्लाक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर के नेतृत्व में किसान एकत्र हुए। जहां किसानों ने सहकारी समिति द्वारा किसानों को यूरिया खाद के साथ यूरिया स्प्रे जबरन देने का आरोप लगाते हुए केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों का घेराव किया। इस दौरान किसानों और सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारियों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के युवा ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर ने कहा कि सहकारी समिति केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा किसानों को यूरिया खाद के साथ जबरन यूरिया स्प्रे थोपी जा रही है और किसानों द्वारा यूरिया स्प्रे नहीं लेने पर यूरिया खाद नहीं दी जा रही है जिससे किसानों का सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारी उत्पीड़न कर रहे हैं। वही युवा किसान नेता विक्की रंधावा ने कहा कि किसान सेवा सहकारी समिति केंद्र के प्रभारी से जब फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने केंद्र में ताला लगाने की बात कही गई है उन्होंने कहा कि इससे किसानों में खासा आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर सहकारी समिति केंद्र में ताला नहीं लगने देंगे। वही इसके उपरांत किसानों ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। वही किसान सेवा समिति में कार्यरत पंकज कुमार ने बताया कि किसानों की फसल की उपज बढ़ाने के लिए यूरिया स्प्रे दी जा रही है। जिससे किसानों की फसल अत्यधिक हो और किसानों को अधिक मुनाफा हो।