Thursday , March 28 2024

आग से झोपड़ी जलकर हुई राख, मवेशी की झुलस कर मौत

रिपोर्टर : शमा सलमानी

बाजपुर के ग्राम दियोहरी में अज्ञात कारणों के चलते एक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया,वहीँ आग की चपेट में आकर एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई,जबकि 5 मवेशी बुरी तरह झुलस गए। बता दें कि बाजपुर के ग्राम दियोहरी की सीता कॉलोनी निवासी ज्ञानी सिंह की झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने से ज्ञानी सिंह की झोपड़ी में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया, वही झोपड़ी में बंधे एक मवेशी की आग की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि 5 मवेशी बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और ग्राम प्रधान के पिता मौके पर पहुंच गए। जहां लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तबतक आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान ग्राम प्रधान के पिता ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से ज्ञानी सिंह को करीब 5लाख का नुकसान हुआ है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित को मुआवजे उपलब्ध कराने की मांग की है। वही कानून को सुनीति पाल ने बताया कि आप की सूचना पर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है और उच्चाधिकारियों से प्राप्त राशन किट को पीड़ित को उपलब्ध करा दिया गया है उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी जिससे मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित को मुआवजा दिलाया जा सके।