रिपोर्टर – शमा सलमानी
जनपद उधम सिंह नगर के जसपूर में फिर एक बार तेज़ रफ़्तार का क़हर देखने को मिला है।जहा कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा चुंगी पर देर रात बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि ठाकुरद्वारा निवासी 35 वर्षीय अरुण कुमार जसपुर अपनी रिश्तेदारी में रह रहा था और ठाकुरद्वारा शादी समारोह से वापस जसपुर लौट रहा था।जंहा ठाकुरद्वारा चुंगी पर अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई जिसमें युवक की मौत हो गई मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया वही मोके पर पहुची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्यवाही में जुट गई है कोतवाल जसपुर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिली थी जिसमे युवक की मौत हो गई शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।