रिपोर्टर – शमा सलमानी
बाजपुर के ग्राम पिपलिया में बीते दिनों हुए गोली कांड के मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा समेत 8 अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। वहीं पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा समेत तीन आरोपियों को 10-10 हजार रुपए का इनामी घोषित कर दिया है। वहीं पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास करती नजर आ रही है। बता दें कि बाजपुर के ग्राम पिपलिया में बीते दिनों नेत्र प्रकाश शर्मा के घर पर हुई फायरिंग में पुलिस ने अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है जबकि घटना के मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा समेत आठ आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास करती नजर आ रही है। इसी के चलते पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा समेत तीन आरोपियों को इनामी घोषित कर दिया है। इस दौरान डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अविनाश शर्मा समेत तीन आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही कर रही है।