Wednesday , April 17 2024

स्टोन क्रेशर के रास्ते में खेत हो रहे ख़राब किसान परेशान

रिपोर्टर – शमा सलमानी

सितारगंज – खनन में प्रयुक्त सैकड़ों वाहनों द्वारा ( ट्रैक्टर/डम्पर) रोज़ का लाखों टन उपखनिज लगभग क्षेत्र के हर स्टोन क्रेशर पर पहुँच रहा है ।


सितारगंज के एक स्टोन क्रेशर के खिलाफ एक पीड़ित खेत स्वामी ने आज जम कर हंगामा काटा और साथ ही अपने खेत मैं रास्ता डालकर किनारे स्टोन क्रेशर को जा रहे कच्चा रास्ता बंद कर के वहीं खड़ा हो गया।पीड़ित किसान ने जब स्टिं क्रेशर का रास्ता बन्द कर दिया तब मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित किसान सोनू जयसवाल से बात कर रास्ता खुलवाया।पीड़ित किसान सोनू जयसवाल ने कहा 8 से 10 स्टोन क्रेशर यहां है मैंने कई बार स्टोन क्रेशर के मालिकों से शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई इसका समाधान नहीं किया। उप खनिज इन्हीं रास्तों से होकर जाता है रास्ते के किनारे ही उसका खेत है और रोज़ाना लाखों टन।उपखनिज यहाँ से स्टोन क्रेशर पर पहुँचता है रास्ता होने के बाद भी उपखनिज से भरे वाहन खेत से होकर जा रहे हैं जिससे एक ओर फसल के दिनों में उसकी फसल प्रभावित तो होती ही है साथ ही फसल की कटाई और बुआई के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कटाई के समय मशीन में पत्थर फास जाते हैं बुआई के समय लेबर के पैरों में पत्थर लगते हैं साथ ही सबसे बड़ा नुक्सान उसका ये है की उपजाऊ भूमि पथरीली होती जा रही है।जिस कारण आज पीड़ित किसान सोनू ने स्टोन क्रेशर पर जाने वाले वाहनों को रोक दिया और बीच में खड़े हो गए।मौके पर पुलिस ने मामला शांत कराया और जाम खुलवाया साथ ही मौके पर मौजूद ट्रैक्टर और डम्पर ड्राइवरों और उनके स्वामियों को सख्त हिदायत दी की आगे से यदि किसी किसान के खेत से होकर कोई भी वाहन निकला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाइ जायेगी।