Friday , March 29 2024

दांत के इलाज़ के लिए सरकारी डॉक्टर ने निजी खाते में लिए मरीज़ से पैसे

शमा सलमानी

गरूड़ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में दंत चिकित्सक द्वारा निजी खाते में रूपए लेने का मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि 70000 की आबादी के गरूड़ क्षेत्र की रीढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ को माना जाता है जहां पर हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना यहां पर लगा रहता है।
वहीं दंत चिकित्सक के द्वारा निजी खाते में पैसे लेने का मामला सामने आया है जहां बैजनाथ में तैनात दंत चिकित्सक निशा गोस्वामी द्वारा दांत ठीक कराने आए मरीज से अपने निजी खाते में गूगल- पे के माध्यम से पैसा लिया गया तथा उसकी रसीद भी मरीज को नहीं दी गई।इसकी सूचना जब एसडीएम गरूड़ राजकुमार पांडे को मिली तो उनके द्वारा तुरंत ही अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया तथा मरीज द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई।


आपको बता दें कि दंत चिकित्सक की इस कार्यशैली की शिकायत पूर्व से ही कई बार होती आई है जहां ग्रामीणों द्वारा आए दिन आरोप लगाया जाता है कि उनसे पैसा लिया जाता है तथा उसकी रसीद भी उन्हें नहीं दी जाती है।प्रकरण के बाद उपजिलाधिकारी गरूड़ द्वारा दंत चिकित्सक को तलब कर पूरी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी बागेश्वर को भेज दी गई है वहीं उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच कर सख्त कार्रवाई दंत चिकित्सक निशा गोस्वामी पर की जाएगी।