Friday , April 19 2024

गोलीकांड से दहशत फैलाने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट

रिपोर्टर :शमा सलमानी

बाजपुर के ग्राम पिपलिया में हुए गोलीकांड में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखाई दे रहा है वही डीआईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने बाजपुर कोतवाली में डेरा डाल दिया है। इतना ही नहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई लोग को पकड़कर पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीते दिनों बाजपुर के ग्राम पिपलिया में नेत्र प्रकाश शर्मा के घर पर हुई फायरिंग मामले में घटना के मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा समेत 7 लोग पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। जबकि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास करती दिखाई दे रही है। इसी के चलते बाजपुर कोतवाली में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी मंजूनाथ टीसी समेत अन्य अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है। जहां पुलिस लगातार आरोपियों के संपर्क में आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है इसी के चलते पुलिस ने ब्लाक प्रमुख पति राजकुमार से काफी देर तक पूछताछ की। इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घटना में एक आरोपी की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और घटना के मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा समेत सात आरोपी फरार चल रहे हैं जिनको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।