Wednesday , April 24 2024

कोरोना जांच के बिना नहीं मिलेगा उत्तराखण्ड में प्रवेश

इस्लाम सलमानी

ठाकुरद्वारा।कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका के चलते यूपी उत्तराखंड सीमा पर फिर से दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों की कोरोना की जांच शुरू करने की तैयारी शुरू दी गई हैं।ठाकुरद्वारा काशीपुर सीमा पर स्थित सूर्या पुलिस चौकी पर प्रतिदिन 1,000 से अधिक पर्यटकों के वाहन प्रतिदिन उत्तराखंड में प्रवेश करते हैं । वही काशीपुर अलीगंज भगतपुर मुरादाबाद मार्ग पर 300 से 400 पर्यटकों के वाहन गुजरते हैं । काशीपुर कोतवाली की पैगा पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं । आज शनिवार से नमूने लिए जाएंगे । इसमें ज्यादातर वह सैलानी होते हैं जो सप्ताहांत पर नैनीताल , अल्मोड़ा और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में घूमने जाते हैं । इससे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आज से यानी शनिवार से बाहर से आने वाले लोगों की सैंपलिंग का निर्णय लिया है ताकि कोविड के मामलों को बढ़ने से रोका जा सक ।