शमा सलमानी
देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी ने ‘मुख्यसेवक सदन’ में जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
इस दौरान आंगनबाड़ी बहनों, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, सड़क, पेयजल, विद्युत एवं आर्थिक सहायता से संबंधित समस्याओं का संज्ञान लेकर उचित समाधान हेतु आश्वस्त किया।वहीं फ़रयाद लेकर आए लोग सूबे के मुखिया से मिलकर पूरी तरह आश्वस्त दिखे लोगो ने सीएम से मुलाक़ात के बाद यह विश्वास जताया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण अब जल्द से जल्द होगा।