Friday , September 20 2024

यूपी में बाबा का बुलडोज़र तो उत्तराखण्ड में दाजू का बुलडोज़र मचा रहा धमाल

रिपोर्टर-शमा सलमानी

काशीपुर।बाबा बुलडोजर के बाद अब उत्तराखंड में भी दाजू बुलडोजर हिट होता हुआ दिखाई दे रहा है और उत्तराखंड के शहरों में तो दाजू बुलडोजर अपना कारनामा दिखा चुके हैं और जल्दी जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में भी दाजू बुलडोजर के कारनामे देखने को मिलेंगे अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे अधिकारियों ने अब बैठके भी शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाबा बुलडोजर ने तो अपना तांडव दिखाया है ….जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दाजू बुलडोजर लॉन्च कर दिया…. प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ छेड़ी गई जंग अब थमने का नाम नहीं दे रही प्रदेश के कई शहरों में तो दाजु बिल्डोजर अतिक्रमणकारियों पर कहर बनकर टूट चुका है ….. और अब जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में अतिक्रमणकारियों पर दाजू बुलडोजर की कार्रवाई के कवायद शुरू होने जा रही है….. जिसके चलते अलग-अलग विभागीय अधिकारियों , व्यापारियों जन प्रतिनिधियों के साथ काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने मीटिंग की और टीम गठित करके शहर को बदसूरत बनाने वाले अतिक्रमण कार्यों की सूची तैयार के आदेश दिए…. सूची तैयार होते हैं अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण दाजू बुलडोजर अपने कारनामे दिखाने शुरू कर देगा।

वैसे तो काशीपुर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारियों ने कई बार कार्रवाई की है…. दिखावा ढोंग की कार्रवाई से जामकर अपनी फजीहत भी कराई है और कार्रवाई के दो दिन बाद ही अतिक्रमणकारियों फिर से अपना अतिक्रमण करना शुरू कर देते हैं…. लेकिन अब देखना यह होगा कि इस बार की कार्रवाई क्या वास्तव में कार्यवाही होगी या फिर यह भी एक कार्रवाई के नाम पर रचा रचा या गेम खेलकर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंहउत्तराखंड में दादू बुलडोजर आया।