रिपोर्टर : शमा सलमानी
बाजपुर में लगातार लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यही कारण है कि बाजपुर के दोराहा बॉर्डर पर हथियार बंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है।
बता दें कि बाजपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं चोर लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे साफ प्रतीत होता है कि चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। इसी के चलते बाजपुर के दोराहा बॉर्डर स्थित पेट्रोल पंप में सोमवार देर रात बाजपुर के ग्राम धंसारा निवासी धर्मवीर की ड्यूटी लगी हुई थी। जहां अचानक रात के अंधेरे में हथियारबंद 2 बदमाशों ने धर्मवीर को बंधक बनाकर लूट लिया..जिसमें हजारों की नकदी लूटने की बात सामने आ रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि लूट की घटना का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस की विभिन्न टीमें जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।